बाजार समिति निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय वरीय संवाददाता, रांची बाजार समिति निदेशक मंडल की बैठक में राज्य के पांच रूरल हाट (ग्रामीण बाजार) को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें तीन रांची, एक लोहरदगा तथा एक रामगढ़ का होगा. निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को बाजार समिति के पिस्का मोड़ स्थित कार्यालय में हुई. कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि पूरे राज्य में पांच एमटी के 20 गोदाम बनाये जायेंगे. इसका लाभ किसानों को दिया जायेगा. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. इससे इंटीग्रेटेड कोल्ड स्टोरेज का चेन तैयार किया जायेगा. बैठक में कृषि निदेशक डॉ जटाशंकर चौधरी, एमडी मार्केटिंग बोर्ड राज कुमार, निदेशक मार्केटिंग अजीत सिंह, सदस्य सचिव अनिता प्रसाद, अवर सचिव विजय कुमार, राजस्व व वित्त विभाग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त रांची, धनबाद, जमशेदपुर व लोहरदगा के उपाध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया.
राज्य में पांच रूरल बाजार होंगे विकसित
बाजार समिति निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय वरीय संवाददाता, रांची बाजार समिति निदेशक मंडल की बैठक में राज्य के पांच रूरल हाट (ग्रामीण बाजार) को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें तीन रांची, एक लोहरदगा तथा एक रामगढ़ का होगा. निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को बाजार समिति के पिस्का मोड़ स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement