रांची: राजधानी के निजी स्कूलों में गरमी की छुट्टी शनिवार से शुरू हो गयी. कुछ स्कूलों में सोमवार से गरमी की छुट्टी शुरू होगी. कई स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी है. गरमी की छुट्टी के साथ ही अगले सप्ताह से समर कैंप का दौर शुरू हो जायेगा. कई स्कूलों में भी समर कैंप का आयोजन किया गया है.
स्कूल अवकाश
डीएवी हेहल 13 मई से 16 जून
डीएवी कपिलदेव 13 मई से 16 जून
डीएवी गांधीनगर 13 मई से 16 जून
डीएवी बरियातू 13 मई से 16 जून
डीएवी पुंदाग 13 मई से 16 जून
डीएवी इंटरनेशनल 13 मई से 16 जून
डीएवी निरजा सहाय 13 मई से 16 जून
डीपीएस 11 मई से 18 जून
जेवीएम श्यामली 11 मई से 16 जून
ऑक्सफोर्ड स्कूल 13 मई से 12 जून
ऑक्सफोर्ड जूनियर 13 मई से 12 जून
चिरंजीवी स्कूल 11 मई से 16 जून
विवेकानंद विद्या मंदिर 13 मई से 16 जून
सरला बिरला स्कूल 18 मई से 23 जून
संत थॉमस स्कूल 11 मई से 10 जून
ब्रिजफोर्ड स्कूल 13 मई से 09 जून
कैराली स्कूल 11 मई से 16 जून
संत जेवियर स्कूल 11 मई से 12 जून
लोयला स्कूल 15 मई से 16 जून
लोयला स्कूल हिनू 15 मई से 16 जून
लॉरेटो कॉन्वेंट 12 मई से 22 जून
संत अंथोनी 13 मई से 18 जून
जी एंड एच स्कूल 11 मई से 16 जून
डीएवी आलोक 12 मई से 16 जून
बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज, नामकुम 19 से 19 जून
बिशप वेस्टकॉट गल्र्स, नामकुम 19 से 19 जून
बिशप वेस्टकॉट गल्र्स डोरंडा 19 मई से 19 जून
बिशप स्कूल बहुबाजार 19 मई से 19 जून