एजेंसियां, वाशिंगटनओबामा प्रशासन की विदेश नीति की आलोचना करते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन आकांक्षी बॉबी जिंदल ने मांग की है कि अमेरिका को वैश्विक नेतृत्व की कमान संभालने के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम जैसे गुटनिरपेक्ष देश भी हताश हैं. वे अमेरिकी नेतृत्व के लिए लालायित हैं. जिंदल (44) ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘हम न सिर्फ जापान और दक्षिण कोरिया तथा ताइवान जैसे अपने सहयोगियों के साथ काम करेंगे, बल्कि भारत और वियतनाम जैसे गुट निरपेक्ष देशों के साथ भी काम करेंगे, जो हताश हैं.’ वर्ष 2016 में होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछले महीने अपनी दावेदारी की घोषणा करनेवाले जिंदल पश्चिम एशिया में आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट की ओर से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे.ओबामा पर हमला बोले जिंदल ने आरोप लगाया, ‘आपको एक ऐसा राष्ट्रपति मिला, जो दुश्मन का नाम तक नहीं लेते. आपको पश्चिम एशिया में ऐसे नेता मिले हैं, जो चरमपंथी इसलामी आतंकवाद के खतरे को समझते हैं. हमें एक ऐसे राष्ट्रपति मिले हैं, जो यहां तक कि उन शब्दों को कहते तक नहीं हैं. इसकी बजाय वह अमेरिका की आलोचना करेंगे. इसकी बजाय वह ट्रांस फैट्स और जंक फूड के खिलाफ जंग की घोषणा करेंगे. इसकी बजाय वह धर्मयुद्ध और मध्ययुगीन ईसाइयों पर युद्ध की घोषणा करेंगे.’
भारत, वियतनाम जैसे देश अमेरिकी नेतृत्व से हताश : जिंदल
एजेंसियां, वाशिंगटनओबामा प्रशासन की विदेश नीति की आलोचना करते हुए राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन आकांक्षी बॉबी जिंदल ने मांग की है कि अमेरिका को वैश्विक नेतृत्व की कमान संभालने के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम जैसे गुटनिरपेक्ष देश भी हताश हैं. वे अमेरिकी नेतृत्व के लिए लालायित हैं. जिंदल (44) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement