इटानगर. अरुणाचल प्रदेश की स्थानीय न्यीशी भाषा में एक्शन, रोमांस से भरपूर तथा विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित एक फिल्म राज्य और देश के अन्य भागों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में सबटाइटल्स का भी प्रयोग किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने स्थानीय फिल्मकार शांबो फ्लागो ने किया है. वह इससे पहले छह फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. इस 150 मिनट लंबी फिल्म में पूर्वोत्तर की पारंपरिकता की महक है.अरुणाचली समाज में गहरी पैठ बना चुके विवाहेत्तर संबंधों के विषय पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग 23 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी की गयी है.फिल्म के निर्माता चोपा चेडा ने कहा, ‘इस फिल्म को लेकर हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. यह दर्शकों कुछ नया देगी. यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित है.’ फिल्म का नायक एक इंजीनियर एन. तापी है जिसे उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है क्योंकि एक युवती के साथ विवाहेत्तर संबंधों को लेकर वह अपने काम से अक्सर अनुपस्थित रहता है.फ्लागो ने कहा, ‘कॉमेडी, रोमांस और ट्रेजेडी से भरपूर इस फिल्म में कहानी के हिसाब से मधुर गाने भी हैं.’ इस फिल्म में उच्च गुणवत्ता के डॉल्बी डिजिटल प्रभाव का भी प्रयोग किया गया है. फिल्म में नाबम सोनिल और ताबा रीमा जैसे स्थानीय चेहरे मुख्य भूमिका में हैं. साथ में कई नये कलाकार भी हैं.
BREAKING NEWS
अब न्यीशी भाषा में फिल्म डॉल्बी के साथ
इटानगर. अरुणाचल प्रदेश की स्थानीय न्यीशी भाषा में एक्शन, रोमांस से भरपूर तथा विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित एक फिल्म राज्य और देश के अन्य भागों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में सबटाइटल्स का भी प्रयोग किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने स्थानीय फिल्मकार शांबो फ्लागो ने किया है. वह इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement