नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास
चार माह से क्यों नहीं बनी सड़क-नाली
बैठक में पार्षद सुरेंद्र नायक, अरुण झा एवं अशोक यादव ने कहा कि पिछले चार माह से सड़क व नाली का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है. जनता हमसे सवाल पूछ रही है कि आखिर कब बनेगी सड़क व नाली. पार्षदों की मांग पर नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लें. एक माह के अंदर ऐसी कार्ययोजना बनायें कि लोगों को परेशानी न हो.
रांची : रांची नगर निगम पांच मोबाइल टॉयलेट खरीदेगा. शहर में मेला व राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थल पर इनका उपयोग किया जायेगा. देखा गया है कि आयोजन स्थल के समीप शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने पर लोग गंदगी फैला देते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. ऐसे मेले व राजनीतिक कार्यक्रमों में लोग मोबाइल टॉयलेट की सेवा ले सकते हैं. इसके लिए मामूली शुल्क देना होगा.
सोमवार को निगम की स्थायी समिति की बैठक में पांच मोबाइल टॉयलेट की खरीदारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान व अन्य उपस्थित थे. बैठक में शहर में लगनेवाले मेला व राजनीतिक कार्यक्रमों के बाद की साफ सफाई के लिए आयोजक से पांच हजार की राशि लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी.
गाली सुनने के लिए नहीं बने हैं पार्षद
बैठक में पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं होने पर भी आपत्ति जतायी. पार्षदों ने कहा कि बरसात में भी सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आयी है. प्रतिदिन जनता की शिकायतें सुनने को मिल रही है.
बैठक में शहर के 10 हाट बाजार व वाहन पड़ाव के टेंडर के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. पूर्व में इन पड़ावों के लिए तीन बार टेंडर निकाला गया था. परंतु किसी ने इसमें भाग नहीं लिया. अब निगम इन पड़ावों का टेंडर पिछले वित्तीय वर्ष की दर के आधार पर करेगा.