Advertisement
बंद पड़ी 21 खदानों पर 31 तक निर्णय ले विभाग
रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले में बंद पड़ी लौह अयस्क की 21 खदानों पर 31 जुलाई तक निर्णय लेने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है. इसे ध्यान में रखते हुए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित अंतरविभागीय समिति पश्चिमी सिंहभूम […]
रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले में बंद पड़ी लौह अयस्क की 21 खदानों पर 31 जुलाई तक निर्णय लेने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.
इसे ध्यान में रखते हुए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित अंतरविभागीय समिति पश्चिमी सिंहभूम जिला के खनन पट्टाधारियों के बाबत अपना प्रतिवेदन 31 जुलाई तक देगी. सीएम ने कहा कि इन पट्टेधारियों को 31 मार्च 2020 तक अवधि विस्तार करने के बाबत निर्णय लेना है, पर जो भी होगा प्रावधानों के तहत ही होगा. सीएम सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में खनन एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कुल 21 लौह अयस्क खनन पट्टाधारियों को विभिन्न अनियमितताओं के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इस क्रम में प्राप्त स्पष्टीकरणों को ध्यान में रखते हुए निष्पादन 31 जुलाई तक अवश्य करें. सेल की तीन लौह अयस्क खदानों के लीज का नवीकरण वर्ष 2004 से लंबित है.
सीएम ने मुख्य सचिव के साथ सेल के चेयरमैन की बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में रोजगारों के अवसरों के सृजन के साथ-साथ जनहित एवं सीएसआर की पहलुओं पर विस्तृत विमर्श कर लें. उन्होंने कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त को पश्चिमी सिंहभूम में सोलर पार्क की स्थापना के लिए ज्रेडा के साथ बैठक कर शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया.
बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी, सीएम के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खान निदेशक एसपी नेगी, कोल्हान प्रमंडल के अरुण सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement