25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेआम बिकती है आर्मी कोटे की शराब

रांची : झारखंड में आर्मी कोटे की शराब खुलेआम बिकती है. आर्मी कोटे की शराब से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है. इस वजह से आर्मी कोटे की शराब सामान्य लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं होती है. नियमानुसार, आर्मी कोटे की शराब की खरीद केवल आर्मी के जवान ही कर सकते […]

रांची : झारखंड में आर्मी कोटे की शराब खुलेआम बिकती है. आर्मी कोटे की शराब से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है. इस वजह से आर्मी कोटे की शराब सामान्य लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं होती है. नियमानुसार, आर्मी कोटे की शराब की खरीद केवल आर्मी के जवान ही कर सकते हैं.
परंतु, इसके विपरीत झारखंड के अधिकांश शहरों में आर्मी कोटे के शराब की सप्लाई होती है. आर्मी कोटे की शराब का मूल्य बाजार में मिलने वाली शराब की कीमत से काफी कम होता है. अवैध शराब के व्यापारी आर्मी की शराब बेच कर खूब बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. वह आर्मी कोटे के शराब का अवैध धंधा करने के एवज में स्थानीय थानों और उत्पाद विभाग के अफसरों की जब भी गर्म करते हैं.
शिकायत के बावजूद नहीं होती कार्रवाई
आर्मी कोटे की शराब अवैध रूप से खुले बाजार में बेचने की शिकायत कई बार की गयी है. आर्मी कैंप के आस-पास के इलाकों में बड़ी-बड़ी पार्टियों में भी आर्मी कोटे की शराब ही परोसी जाती है. शराब के थोक और खुदरा व्यापारियों ने उत्पाद विभाग से लेकर आर्मी के अफसरों तक का दरवाजा खटखटाया है. कई बार लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अपवादों को छोड़ दिया जाये, तो कभी उन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
लाइसेंसी दुकानदारों को होता है नुकसान
आर्मी की शराब बिकने से शराब के लाइसेंसी व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है.शराब के लाइसेंसी व्यापारी अपना निर्धारित कोटा पूरा करने के लिए परेशान रहते हैं. वह परमिट लगा कर बिवरेज कॉरपोरेशन से तय कीमत पर शराब की खरीद करते हैं. जबकि, आर्मी कोटे की शराब का व्यापार करने वाले सरकार को राजस्व की एक फूटी-कौड़ी चुकाये बिना काफी सस्ती कीमत पर माल खरीदते हैं. वह शराब के लाइसेंसी व्यापारियों से तीन से चार गुना ज्यादा मुनाफा कमाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें