Advertisement
व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच हो
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 75 लाख युवकों के साथ धोखाधड़ी रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला हुआ, छत्तीसगढ़ में जनवितरण घोटाला सामने आया, लेकिन नरेंद्र मोदी चुप्पी नहीं तोड़ रहे. विभिन्न परीक्षा में भाजपा की सरकार ने 75 लाख से ज्यादा […]
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 75 लाख युवकों के साथ धोखाधड़ी
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला हुआ, छत्तीसगढ़ में जनवितरण घोटाला सामने आया, लेकिन नरेंद्र मोदी चुप्पी नहीं तोड़ रहे. विभिन्न परीक्षा में भाजपा की सरकार ने 75 लाख से ज्यादा नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया. व्यापमं घोटाले में जज, नौकरशाह और राजनेताओं के नाम आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है. पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआइ की एसआइटी टीम का गठन किया जाये. डॉ कुमार सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी मौजूद थे.
डॉ कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त राजनेताओं, अधिकारियों और उद्योगपतियों के पक्ष में खड़ी है. देश ने प्रधानमंत्री चुना था, लेकिन वह बास्कोडिगामा बन गये. दुनिया के दूसरे देश की खबर रख रहे हैं, लेकिन अपने देश की समस्या पर मौन योग में हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2010 में मामला विधानसभा में सार्वजनिक हुआ था. मध्य प्रदेश में खतरनाक खेल चल रहा है. हॉलीवुड की फिल्मों में ही पांच-छह मर्डर के बाद फिल्म खत्म हो जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के डॉयरेक्टरशिप में चल रही फिल्म में 43 हत्याएं हो गयी हैं. मीडिया की आवाज दबायी जा रही है. रहस्यमय तरीके से लोगों की हत्या हो रही है. शिवराज चौहान को तुरंत पद से हटायें. मौत का तांडव बंद हो. कांग्रेस सदन से सड़क तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी.
देश में अघोषित आपातकाल है : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है. भाजपा-आरएसएस के लोग आवाज दबा रहे हैं. यह पूछने पर कि कांग्रेस ने तो प्रत्यक्ष रूप से आपातकाल लगाया था, आप उसे कितना सही या गलत मानते हैं. डॉ अजय ने कहा कि राजनीतिक परिस्थिति पर आपातकाल लगाया गया. उसके बाद जो हुआ वह गलत था. 40 वर्ष पुरानी बात है. गलती को लोगों ने स्वीकार भी किया है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही उलङो मीडिया कमेटी के सदस्य
कांग्रेस मीडिया कमेटी के अंदर तनातनी का माहौल है. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही मीडिया संयोजक शमशेर आलम और सदस्य संजय पांडेय उलझ गये. प्रेस कांफ्रेंस में बैठने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. शमशेर आलम प्रदेश अध्यक्ष की बगल की कुरसी में बैठने जा रहे थे, तब संजय पांडेय आ कर बैठ गये. शमशेर आलम ने संजय पांडेय को वहां से हटने के लिए कहा. संजय पांडेय हटने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. शमशेर आलम ने संजय पांडेय से कहा कि तुम मेरा अतीत नहीं जानते हो.
मैं क्या हूं. इस पर संजय पांडेय गरमा गये, कहा : आप मेरा वर्तमान नहीं जानते हैं. नोक-झोंक बगल में बैठे प्रदेश अध्यक्ष भी सुन रहे थे. लेकिन मीडिया के लोग सामने बैठे होने के कारण असमर्थ थे. प्रदेश अध्यक्ष ने संजय पांडेय को शांत रहने के लिए भी कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement