Advertisement
अतिक्रमण हटाया, दी चेतावनी
जिला प्रशासन ने कचहरी चौक के पास चलाया अभियान रांची : जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को कचहरी चौक से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस और जिला बल के जवान मौजूद थे. अभियान […]
जिला प्रशासन ने कचहरी चौक के पास चलाया अभियान
रांची : जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को कचहरी चौक से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस और जिला बल के जवान मौजूद थे. अभियान के तहत लोअर कोर्ट के बाहर में सड़क पर लगाये गये जूस दुकान, नर्सरी, डाव व आम बेचने वालों को हटने का निर्देश दिया गया. वहीं आगे से दुकान लगाने पर जुर्माना की चेतावनी दी गयी.
इस दौरान सड़क किनारे लगाये गये एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया. हालांकि सीओ के अभियान चलाने के एक घंटे बाद ही सड़क पर फिर से हटाये गये दुकानों का लगना शुरू हो गया था. शाम तक वहां स्थिति यथावत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement