12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही उलझे मीडिया कमेटी के सदस्य

रांची . कांग्रेस मीडिया कमेटी के अंदर तनातनी का माहौल है. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही मीडिया संयोजक शमशेर आलम और सदस्य संजय पांडेय उलझ गये. प्रेस कांफ्रेंस में बैठने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. शमशेर आलम प्रदेश अध्यक्ष की बगल की कुरसी में […]

रांची . कांग्रेस मीडिया कमेटी के अंदर तनातनी का माहौल है. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही मीडिया संयोजक शमशेर आलम और सदस्य संजय पांडेय उलझ गये. प्रेस कांफ्रेंस में बैठने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. शमशेर आलम प्रदेश अध्यक्ष की बगल की कुरसी में बैठने जा रहे थे, तब संजय पांडेय आ कर बैठ गये. शमशेर आलम ने संजय पांडेय को वहां से हटने के लिए कहा. संजय पांडेय हटने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. शमशेर आलम ने संजय पांडेय से कहा कि तुम मेरा अतीत नहीं जानते हो. मैं क्या हूं. इस पर संजय पांडेय गरमा गये, कहा : आप मेरा वर्तमान नहीं जानते हैं. नोक-झोंक बगल में बैठे प्रदेश अध्यक्ष भी सुन रहे थे. लेकिन मीडिया के लोग सामने बैठे होने के कारण असमर्थ थे. प्रदेश अध्यक्ष ने संजय पांडेय को शांत रहने के लिए भी कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें