Advertisement
बिहार में भाजपा को परास्त करेंगे
भाजपा को हराने के लिए हुआ महागंठबंधन रांची : राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि भाजपा सब्जबाग दिखा कर सत्ता में आयी है. युवा, किसान और आम लोगों को धोखा दे रही है. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. लोगों को स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव की जरूरत है. भाजपा अपने सभी वादों से […]
भाजपा को हराने के लिए हुआ महागंठबंधन
रांची : राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि भाजपा सब्जबाग दिखा कर सत्ता में आयी है. युवा, किसान और आम लोगों को धोखा दे रही है. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. लोगों को स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव की जरूरत है.
भाजपा अपने सभी वादों से यू टर्न ले रही है, जिसके कारण दिल्ली में भाजपा की पराजय हुई. बिहार में भाजपा को हराने के लिए महागंठबंधन हुआ. बिहार में राजद-जदयू गठबंधन भाजपा को पस्त और परास्त करेगी. उक्त बातें उन्होने रविवार को विधानसभा सभागार में राजद के स्थापना दिवस पर कही.
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा नेता नफरत फैला रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने मदरसा को बंद करने की घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार जनगणना में जाति का लेखा-जोखा उजागर नहीं कर रही है. इससे लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा दिया.
पार्टी की नीति को लोगों को बतायेंगे
प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ता गांव-गांव व पंचायतों में जा कर पार्टी की नीति और सिद्धांत से लोगों को अवगत करायंेगे. पार्टी जनता के बीच भाजपा की कथनी और करनी को उजागर करेगी.
आपसी विवाद भूल कर कार्य करें
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जनता राजद के साथ है. भाजपा की गलत बयानबाजी के कारण चुनाव में जनता दिग्भ्रमित हो गयी थी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति और सिद्धांत की जानकारी देंगे.
पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आपसी विवाद भूल कर कार्य करें. अगर उन्होंने कोई परेशानी है तो सार्वजनिक बयानबाजी के बजाय पार्टी फोरम पर बात रखें. इस अवसर पर सुरेश पासवान, जनार्दन पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो, मनोज भुइयां, गुड्डी झा, मदन यादव, कैलाश यादव, अनिल सिंह आजाद ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement