23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कांग्रेसी नहीं बना सके ढाई हजार सदस्य

सुबोधकांत सहाय ने अकेले बनाये 19 हजार से ज्यादा सदस्य, दूसरे नेताओं ने नहीं दिखायी रुचि रांची जिले में 500 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता, नहीं पूरा कर सके टारगेट रांची : प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने रुचि नहीं दिखायी है. पूरे राज्य को छोड़ दें, तो राजधानी में ही कांग्रेस पस्त है. […]

सुबोधकांत सहाय ने अकेले बनाये 19 हजार से ज्यादा सदस्य, दूसरे नेताओं ने नहीं दिखायी रुचि
रांची जिले में 500 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता, नहीं पूरा कर सके टारगेट
रांची : प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने रुचि नहीं दिखायी है. पूरे राज्य को छोड़ दें, तो राजधानी में ही कांग्रेस पस्त है. रांची जिला में ग्रामीण और महानगर कमेटी में पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या 500 से ज्यादा होगी. शहर में कांग्रेस की पूरी टीम मिल कर भी ढाई हजार सदस्य नहीं बना सकी. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने दम पर 19 हजार से ज्यादा सदस्य बनाये हैं. सुबोधकांत को छोड़ कर कांग्रेस के किसी नेता ने सदस्यता अभियान में सक्रियता नहीं दिखायी.
पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में सदस्यता अभियान की समय सीमा बढ़ा दी गयी थी. पहले सदस्यता अभियान 15 जून तक समाप्त होने वाला था. प्रदेश कांग्रेस में शहर के दर्जनों पदाधिकारी शामिल हैं.
प्रेस कांफ्रेंस से लेकर कार्यक्रम में दर्जनों नेता दिखते हैं, लेकिन जमीन पर काम नदारद है. महानगर कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गये हैं. सुरेंद्र सिंह के महानगर अध्यक्ष रहते, संजय पांडेय को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. कमेटी को मजबूत करने का प्रदेश अध्यक्ष ने भले ही प्रयास किया, लेकिन सांगठनिक दृष्टि से इसका फायदा नहीं मिला.
मीडिया कमेटी के अंदर बढ़ा है विवाद
प्रदेश कांग्रेस के भारी भरकम मीडिया कमेटी में नेताओं के बीच समन्वय नहीं है. पिछले दिनों मीडिया कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ने बुलायी थी, लेकिन सदस्यों के बीच की दूरी नहीं पट पायी. मीडिया कमेटी की बैठक में नेताओं ने एक दूसरे का ही विरोध किया. प्रदेश अध्यक्ष के सामने एक दूसरे की जम कर शिकायत की. मीडिया कमेटी में काम बांटे जाने से कुछ सदस्य नाराज हैं.
प्रवक्ता राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव फिलहाल मीडिया के कामकाज से दूर हैं. श्री ठाकुर मीडिया कमेटी में नहीं रहना चाहते हैं. मीडिया कमेटी में शामिल कुछ लोगों की नाराजगी है कि यहां सीनियर-जूनियर का ख्याल नहीं रखा गया है. मीडिया कमेटी में ही शामिल कुछ नेताओं ने अध्यक्ष को सलाह दी थी कि कमेटी को छोटा किया जाये. यहां जरूरत से ज्यादा लोग शामिल कर लिये गये हैं.
सदस्यता अभियान अभी चला रहा है. जिलों से रिपोर्ट आ रही है. केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि सदस्यता अभियान में रुचि नहीं दिखाने वालों को संगठन के अंदर बड़ी जिम्मेवारी नहीं दी जायेगी. हर एक कांग्रेसी को सदस्यता अभियान में जुटने को कहा गया है. सदस्यता अभियान की पूरी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से केंद्र को भेजी जायेगी.
आलोक कुमार दुबे, सदस्यता प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें