Advertisement
हत्या का आरोपी फौजी महेंद्र महतो गिरफ्तार
रांची : बीआइटी ओपी अंतर्गत होंबई गांव (केदल) में हुई महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके फौजी पति महेंद्र महतो को नाटकीय ढंग ओरमांझी के कुच्चू टोल नाका से पहले एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को हत्या के बाद से ही महेंद्र फरार था. महिला के शव मिलने के […]
रांची : बीआइटी ओपी अंतर्गत होंबई गांव (केदल) में हुई महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके फौजी पति महेंद्र महतो को नाटकीय ढंग ओरमांझी के कुच्चू टोल नाका से पहले एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को हत्या के बाद से ही महेंद्र फरार था. महिला के शव मिलने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी. बताया जाता है कि पुलिस ने कई जिलों की पुलिस को घटना को लेकर अलर्ट किया था. रविवार को दिन में कुच्चू टोल नाका के सीसीटीवी फुटेज में फौजी की तसवीर देखी गयी. उसके बाद उसे एक होटल से गिरफ्तार किया गया. महेंद्र उस वक्त होटल में खाना खा रहा था. बाद में रांची लाया गया. महेंद्र को फिलहाल कोतवाली थाने में रखा गया है.
इससे पहले महिला की हत्या के आरोपी उसके पति महेंद्र महतो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने रविवार को बीआइटी ओपी का घेराव कर दिया.
नारी शक्ति, झारखंड के बैनर तले गांव के लोग वहां जुटे थे. यह घेराव दिन के दो बजे से लेकर चार बजे तक रहा. इस दौरान लोगों ने रोज जाम भी किया. जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव वहां पहुंचे. जब उन्होंने सड़क जाम और ओपी का घेराव कर रहे लोगों को समझाया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान उन्होंने वाट्सअप पर आरोपी की तसवीर भी दिखायी, इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
इसके बाद उन्होंने सड़क जाम खत्म की. नारी शक्ति की अध्यक्ष आरती बेहरा ने बताया कि शीला देवी नारी शक्ति की जिलाध्यक्ष लीलावती महतो की सगी बहन थी. इधर, संस्था की महिलाएं कोतवाली थाना भी पहुंची थीं और उसे अपने हवाले करने की मांग कर रही थीं. बाद में पुलिस ने उन्हें समझाया और मामला शांत कराया.
हत्या के बाद से ही फरार था फौजी
होंबई गांव निवासी शीला देवी की हत्या शनिवार हो गयी थी. हत्या के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काट कर संदूक में बंद कर दिया गया था. इस घटना के बाद से ही उसका पति फरार था. घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement