Advertisement
यूपीएससी में 863 वां रैंक मिला
वेटनरी कॉलेज की पूर्व छात्र है डॉ ऋचा रांची : रांची वेटनरी कॉलेज की पूर्व छात्र डॉ ऋचा को यूपीएससी की परीक्षा में 863 वां रैंक मिला है. डॉ ऋचा धुर्वा की रहनेवाली है. उसके पिता प्रिय रंजन कुमार सिन्हा एचइसी में सीनियर डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं. मां कुंती सिन्हा गृहिणी हैं. एक […]
वेटनरी कॉलेज की पूर्व छात्र है डॉ ऋचा
रांची : रांची वेटनरी कॉलेज की पूर्व छात्र डॉ ऋचा को यूपीएससी की परीक्षा में 863 वां रैंक मिला है. डॉ ऋचा धुर्वा की रहनेवाली है. उसके पिता प्रिय रंजन कुमार सिन्हा एचइसी में सीनियर डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं. मां कुंती सिन्हा गृहिणी हैं. एक बहन एमबीए करने के बाद यूएसए में काम कर रही है.
दूसरी बहन बैचलर इन डेंटल साइंस की पढ़ाई कर रही है. ऋचा ने 2011 में रांची वेटनरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है. 10वीं तक की पढ़ाई सेक्रेड हर्ट स्कूल से की है.
12 वीं की पढाई डीएवी हेहल से की है. उसने भूगोल विषय रखकर यूपीएससी की परीक्षा दी थी. अलका सिरोही इंटरव्यू बोर्ड में उससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय के साथ-साथ झारखंड से जुड़ी समस्याओं पर पश्न किये गये थे. उनसे कांके की नगड़ी समस्या के बारे में भी पैनल के सदस्यों ने पूछा. नक्सल समस्या दूर करने में महिला फोर्स की भूमिका के बारे में भी पूछा गया था. किसी शहर को बसाने में भूगोल की क्या भूमिका होती है, यह भी पैनल ने पूछा था.
देवघर के राहुल को 618 वां रैंक
देवघर के राहुल कुमार राय को यूपीएससी की परीक्षा में 618वां स्थान मिला है. राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जसीडीह के संत फ्रांसिस स्कूल से पूरी की है. आइसीएएससी बोर्ड में उसे 94 फीसदी अंक मिला था. 12वीं की परीक्षा उसने दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से पूरी की.
इसमें उसे 87 फीसदी अंक मिला. बीटेक करने के बाद राहुल ने दो साल तक नौकरी की. नौकरी छोड़कर यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुंचा था. दूसरी प्रयास में उसे सफलता मिली है. राहुल के पिता जयराम राय इलाहाबाद बैंक, रांची में सहायक महाप्रबंधक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement