24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी आर्थिक मदद

फोटो सुनील – फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीफ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी द्वारा रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में स्कॉलरशिप सह एडोप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि, अमेरिका के डॉ जमील अख्तर व बीआइटी मेसरा के डिप्टी रजिस्ट्रार एसएस अख्तर ने कहा […]

फोटो सुनील – फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी का कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीफ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी द्वारा रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में स्कॉलरशिप सह एडोप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि, अमेरिका के डॉ जमील अख्तर व बीआइटी मेसरा के डिप्टी रजिस्ट्रार एसएस अख्तर ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना महत्वपूर्ण है. सोसाइटी अच्छा कार्य कर रही है.सोसाइटी ने रिम्स में मो आरिफ की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया. बीआइटी सिंदरी के छात्र मो मोजाहिद को पढ़ाई जारी रखने के लिए 10 हजार, आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मो फैजान व मो आकिब जावेद को एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत 20-20 हजार रुपये की मदद दी गयी. अल्फिया परवीन व नसरीन परवीन को नामांकन के लिए आर्थिक मदद मिली.सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि सोसाइटी द्वारा अब तक 1500 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठायी गयी है. सचिव मो खलील ने लोगों से अपील की कि वे जकात व खैरात की रकम का कुछ हिस्सा सोसाइटी को दें, ताकि गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद की जा सके. कार्यक्रम में डॉ एमएन जुबैरी, मो कलाम, अब्दुस सलाम, समी आजाद, दानियाल ईसा, मो नौशाद, मो जाहिद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें