फोटो (1) जर्जर सड़कवर्ष 2008 में निर्माण काम शुरू हुआ थापथ नहीं बनने से लोगों को होती है परेशानी इटखोरी. केवला मोड़ से राजवर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण सात साल में भी पूरा नहीं हुआ है. पांच साल से काम बंद है. मात्र ग्रोटिंग का काम हुआ है. कई जगह मेटल उखड़ जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है. सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत है. आरइओ विभाग की देखरेख में काम कराया जा रहा था. संवेदक कोडरमा की अनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी है. सड़क की कुल लंबाई दो किमी है. वर्ष 2008 में काम शुरू कराया गया था. मोरूमदाग निवासी अशोक यादव, जितेंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, सत्येंद्र यादव व राजवर निवासी कुमार विजय भारतीय ने कहा कि गांव में सड़क नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है.इन गांव के लोगों को परेशानी केवला मोड़ से राजवर तक पथ का निर्माण नहीं होने के कारण इचाक, बाय, तिलैया, दुआरी, राजवर, सालवे, उमठाकी गांव के लोगों को इटखोरी आने में परेशानी होती है.संवेदक अनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी को डिबार घोषित किया जा चुका है. ्जमानत राशि जब्त कर उस पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. केवला मोड़ से राजवर तथा करमा से गडि़या तक पक्की सड़क के लिए फिर से निविदा निकाली जायेगी. राज्य कार्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. रामेश्वर साहू, इइ, आरइओ
BREAKING NEWS
सात साल में भी नहीं बना केवला मोड़-राजवर पथ
फोटो (1) जर्जर सड़कवर्ष 2008 में निर्माण काम शुरू हुआ थापथ नहीं बनने से लोगों को होती है परेशानी इटखोरी. केवला मोड़ से राजवर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण सात साल में भी पूरा नहीं हुआ है. पांच साल से काम बंद है. मात्र ग्रोटिंग का काम हुआ है. कई जगह मेटल उखड़ जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement