12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किताब विक्रेता गिरफ्तार

रांची: दिल्ली एंटी पायरेसी टीम के अधिकारियों ने लोअर बाजार पुलिस के सहयोग से विभिन्न प्रकाशकों की नकली (पायरेटेट) किताब बेचने के आरोप में किताब विक्रेता बंजरंगी और मुरारी कुमार राणा को गिरफ्तार किया है. बजरंगी की गिरफ्तारी सकरुलर रोड स्थित उसकी दुकान से हुई है, जबकि मुरारी की गिरफ्तारी जेल रोड स्थित किताब दुकान […]

रांची: दिल्ली एंटी पायरेसी टीम के अधिकारियों ने लोअर बाजार पुलिस के सहयोग से विभिन्न प्रकाशकों की नकली (पायरेटेट) किताब बेचने के आरोप में किताब विक्रेता बंजरंगी और मुरारी कुमार राणा को गिरफ्तार किया है. बजरंगी की गिरफ्तारी सकरुलर रोड स्थित उसकी दुकान से हुई है, जबकि मुरारी की गिरफ्तारी जेल रोड स्थित किताब दुकान से हुई है.
एंटी पायरेसी की टीम में शामिल अधिकारियों ने दोनों दुकान से चांद पब्लिकेशन, एसबीपीडी पब्लिकेशन और मेड इजी पब्लिेशन की करीब 150-200 नकली किताब जब्त की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को लोअर बाजार थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न प्रकाशन कंपनियों को धोखा देकर उनके नाम पर जाली किताब बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी एंटी पायरेसी टीम के संजीव कुमार राघव ने दी.
नकली किताब की छपाई कहां होती है. इसे किताब दुकान तक कौन लोग पहुंचाते हैं. इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. लोअर बाजार थाना प्रभारी डीडी पासवान ने भी दोनों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है.
जानकारी अनुसार एंटी पायरेसी टीम के अधिकारी सबसे पहले एसएसपी प्रभात कुमार से मिले. टीम में शामिल लोगों ने एसएसपी को विभिन्न प्रकाशकों के नाम पर नकली किताब बेचे जाने की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने लोअर बाजार थान को छापेमारी में सहयोग करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एंटी पायरेसी टीम में शामिल अधिकारी और पुलिस एक साथ दोनों दुकान पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें