Advertisement
बिजली मजदूरों को नियमित करने की नियमावली तैयार
निदेशक मंडल की बैठक में पारित कराने के लिए भेजा गया रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत मानव दिवस कर्मी (दैनिक वेतनभोगी मजदूर) के समायोजन के लिए नियुक्ति नियमावली बना ली गयी है. इसे निदेशक मंडल की बैठक में पारित कराने के लिए भेज दिया गया है. इसकी जानकारी झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी […]
निदेशक मंडल की बैठक में पारित कराने के लिए भेजा गया
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत मानव दिवस कर्मी (दैनिक वेतनभोगी मजदूर) के समायोजन के लिए नियुक्ति नियमावली बना ली गयी है. इसे निदेशक मंडल की बैठक में पारित कराने के लिए भेज दिया गया है. इसकी जानकारी झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के साथ बैठक में बिजली वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार ने दी. बैठक में जीएम एचआर जयप्रकाश, कार्मिक निदेशक गोविंद यादव, संघ के अध्यक्ष अजय राय, अमित कश्यप समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
बैठक में कहा गया कि अनुभव के आधार पर कुशल और अकुशल मजदूरों का वर्गीकरण कर भुगतान किया जायेगा. पांच लाख रुपये का ग्रुप इंश्योरेंस कराने का प्रस्ताव भी निदेशक मंडल की मंजूरी के लिए भेजा गया है. इपीएफ को सख्ती से लागू करने को लेकर सभी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया है. कंप्यूटर ऑपरेटर के पूर्ण भुगतान और समायोजन को लेकर भी सहमति बनी है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लगभग सभी मुद्दों पर बोर्ड प्रबंधन ने सहमति जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement