एनएसयूआइ के साथ विद्यार्थियों ने किया वीसी का घेरावसंत पॉल्स कॉलेज केंद्र के परीक्षार्थी अब बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में देंगे परीक्षाआउट ऑफ सिलेबस का मामला अब परीक्षा बोर्ड में जायेगामुख्य संवाददातारांची : सीआइटी के बीटेक के छात्रों ने शनिवार को संत पॉल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मेकेनिकल डिजाइन सिस्टम विषय की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर परीक्षा का बहिष्कार किया. इसके बाद सभी छात्र एनएसयूआइ के सदस्यों के साथ रांची विवि मुख्यालय पहुंच गये. परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने की भी मांग की. परीक्षार्थियों ने कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. कुलपति ने सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछे जाने पर की जांच करायी. हालांकि इसी प्रश्न पत्र पर बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. कुलपति ने इस मामले को परीक्षा बोर्ड में रखने की बात कही. इसके बाद छात्रों ने संत पॉल्स कॉलेज से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करने लगे. छात्रों ने कहा कि वहां उनके साध दुर्व्यवहार किया गया है. साथ ही पार्किंग के नाम पर परीक्षार्थियों से वसूली की जा रही है. शौचालय में एक मिनट देर होने पर उत्तरपुस्तिका जब्त कर ली जा रही है. इस पर कुलपति ने परीक्षा केंद्र बदलने की तत्काल अपनी स्वीकृति दे दी. उक्त केंद्र के परीक्षार्थी अब छह जुलाई 2015 से बहुउद्देश्यीय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे. एनएसयूआइ की तरफ से राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन, इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, अमित, अभिमन्यु, राहुल चौबे,, ऋषभ, राकेश, सन्नी, धीरज, पंचम, विक्की व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बीटेक परीक्षा का बहिष्कार, केंद्र भी बदलवाया (तसवीर ट्रैक पर है)
एनएसयूआइ के साथ विद्यार्थियों ने किया वीसी का घेरावसंत पॉल्स कॉलेज केंद्र के परीक्षार्थी अब बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में देंगे परीक्षाआउट ऑफ सिलेबस का मामला अब परीक्षा बोर्ड में जायेगामुख्य संवाददातारांची : सीआइटी के बीटेक के छात्रों ने शनिवार को संत पॉल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मेकेनिकल डिजाइन सिस्टम विषय की परीक्षा में आउट ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement