वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआय से अधिक संपत्ति और राजनेता और रसूखदारों के पैसे को देश-विदेश में खपाने के आरोपी अशोक सिंह उर्फ राघव (सोनारी एयरोड्राम के समीप निवासी) के खिलाफ कोलकाता हाइकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आरोप गठित कर दिया है. लगभग 75 करोड़ रुपये के निवेश की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने की थी, जिसके मामले में कोलकाता हाइकोर्ट की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. राघव पर आरोप है कि उसने करीब 75 करोड़ रुपये का निवेश रियल एस्टेट में किया है, जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है. राशि किसकी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पटना के कंकड़बाग में भी करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किये जाने का पता चला है. जेल में बंद अखिलेश सिंह का भी पैसा लगाने का उस पर आरोप है. जमशेदपुर में भी निवेश करने को लेकर जांच चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय यह भी पता लगा रहा है कि कौन-कौन सी प्रोपर्टी इस तरह के काले धन से अर्जित की गयी है.इधर, दो कंपनी रुस्तम बिल्डर्स एसोसिएट्स, स्टील मैनुफैक्चरिंग इंटरप्राइजेज में भी क्रमश: 1.60 करोड़ और 7.5 करोड़ रुपये का निवेश किये जाने की जानकारी दी गयी है. इनमें प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अशोक सिंह को एनओसी प्रदान किया गया है और सेटलमेंट भी हो जाने की सूचना दी गयी है. ड्रीम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड को लेकर इडी ने एनओसी दिया है, जिसमें उसको काम करने की इजाजत दी गयी है. जांच अब तक अधूरी ही है और पूरे मामले की छानबीन चल रही है. वहीं अशोक सिंह वर्तमान में जमानत पर रिहा हो चुका है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में इडी ने शहर के राघव के खिलाफ आरोप गठित किया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआय से अधिक संपत्ति और राजनेता और रसूखदारों के पैसे को देश-विदेश में खपाने के आरोपी अशोक सिंह उर्फ राघव (सोनारी एयरोड्राम के समीप निवासी) के खिलाफ कोलकाता हाइकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आरोप गठित कर दिया है. लगभग 75 करोड़ रुपये के निवेश की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने की थी, जिसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement