24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोशिबा के खाते से 50 अरब का हेरफेर

टोक्यो. जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी तोशिबा इन दिनों पिछले वित्तीय वर्ष के खाते में हुई गड़बडि़यों से परेशान है. कंपनी को खातों की गड़बडि़यों के चलते 100 अरब येन यानि करीब 50 अरब रु पये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कंपनी के आंतरिक सूत्र के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले अनुमान से भी दोगुना […]

टोक्यो. जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी तोशिबा इन दिनों पिछले वित्तीय वर्ष के खाते में हुई गड़बडि़यों से परेशान है. कंपनी को खातों की गड़बडि़यों के चलते 100 अरब येन यानि करीब 50 अरब रु पये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कंपनी के आंतरिक सूत्र के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले अनुमान से भी दोगुना है. निक्की बिजनस डेली के मुताबिक, लेखा-जोखा में यह गड़बड़ी कम्प्यूटर उत्पादों की खरीद में हुई है, जिसके चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. तोशिबा का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और उसके बाद ही कोई खुलासा किया जायेगा. कंपनी के मुताबिक, वह पिछले साल के अपने खाते को फिलहाल बंद नहीं कर सकती, तीसरा पक्ष लेखा-जोखा में हुई गड़बड़ी की जांच कर रहा है. यही नहीं, कंपनी ने इस समस्या की वजह से ही साल के आखिर में शेयरधारकों के दिये जाने वाले लाभांश के वितरण को भी टाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें