संकट से घिरी पेप्सीएजेंसियां, मुंबईदिग्गज पेय कंपनी पेप्सी की भारतीय इकाई पेप्सीको में इन दिनों संकट के दौर की शुरुआत हो गयी है. कंपनी के कई अधिकारियों ने इस्तीफा देकर कंपनी के सामने संकट पैदा कर दिया है. पिछले दिनों कंपनी के शोध एवं विकास विभाग के सीइओ टीएसआर मुरली ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद से कंपनी में शीर्ष स्तर पर रणनीतिकारों की कमी आ गयी है. मुरली ने ही कंपनी के चर्चित उत्पादों कुरकुरे और अलिवा को लॉन्च करने की योजना बनायी थी. एक सूत्र ने बताया कि देश में कंपनी के फूड प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कराने और उन्हें घर-घर तक पहुंचाने में मुरली की अहम भूमिका थी.योजना एवं रणनीति विभाग के वरिष्ठ निदेशक मेघनाद मित्रा और कॉरपोरेट मामलों के निदेशक रहे सुनील दुग्गल भी बीते दिनों ही कंपनी छोड़ चुके हैं. दुग्गल की सरकार के साथ कंपनी का तालमेल स्थापित कराने में अहम भूमिका थी. वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऐसे समय पर कंपनी छोड़ी है, जब पेप्सीको भारत में सॉफ्ट ड्रिंक्स की बिक्र ी में गिरावट का सामना कर रही है. पेप्सीको इंडिया के प्रवक्ता ने बताया क भले ही इन दिनों कंपनी को वरिष्ठ अधिकारियों की कमी झेलनी पड़ रही हो, लेकिन हम जल्द ही आंतरिक तौर ही इस कमी को पूरा कर लेंगे. हमने पिछले कुछ सालों में एक बेहतरीन टीम बनायी थी. ऐसा हम दोबारा करने में सफल होंगे.
BREAKING NEWS
पेप्सिको से कई कार्यकारियों ने दिया इस्तीफा
संकट से घिरी पेप्सीएजेंसियां, मुंबईदिग्गज पेय कंपनी पेप्सी की भारतीय इकाई पेप्सीको में इन दिनों संकट के दौर की शुरुआत हो गयी है. कंपनी के कई अधिकारियों ने इस्तीफा देकर कंपनी के सामने संकट पैदा कर दिया है. पिछले दिनों कंपनी के शोध एवं विकास विभाग के सीइओ टीएसआर मुरली ने इस्तीफा दे दिया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement