त्रट्रक के ड्राइवर और खलासी की हो गयी मौतत्रटक्कर के बाद पटरी से उतर गयी मालगाड़ीत्रमेल/एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला गयात्रइंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्दएजेंसियां, पुरुलिया/कोलकातादक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-पुरुलिया खंड में फाटक पर एक ट्रक के मालगाड़ी से टकरा जाने से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गयी. टक्कर के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों ने बताया कि टक्कर आद्रा खंड में कांटाडीह और टमना स्टेशनों के बीच हुई. टक्कर से मालगाड़ी का इंजन और 11 बोगी पटरी से उतर गयी.इंजन और बोगियों के पटरी से उतरने से इस खंड में अप और डाउन लाइन अवरुद्ध हो गयीं, जिससे ट्रेन सेवा बाधित हुई. सूत्रों ने बताया कि सुबह ट्रक ने बंद फाटक को तोड़ दिया और मालगाड़ी से टकरा गया. पुरुलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी भट्टाचार्य ने बताया कि इस टक्कर में ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गयी.सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद लंबी दूरी की कोई मेल या एक्सप्रेस ट्रेन रद्द नहीं की गयी. लंबी दूरी की ट्रेनों को पुरुलिया-कोटशिला-मुरी-चांडिल मार्ग से ले जाया गया. बहरहाल, कम दूरीवाली इंटरसिटी ट्रेनों और कुछ अन्य पसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
BREAKING NEWS
पुरुलिया में मालगाड़ी से टकरायी ट्रक, दो मरे
त्रट्रक के ड्राइवर और खलासी की हो गयी मौतत्रटक्कर के बाद पटरी से उतर गयी मालगाड़ीत्रमेल/एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला गयात्रइंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्दएजेंसियां, पुरुलिया/कोलकातादक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-पुरुलिया खंड में फाटक पर एक ट्रक के मालगाड़ी से टकरा जाने से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गयी. टक्कर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement