12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहानि मामले को अदालत ने स्वीकारा

सुशील मोदी की पत्नी जेसी जार्ज ने रामधनी सिंह पर फर्जी डिग्री के आरोप पर मानहानि का केस किया थासंवाददाता, पटनाफर्जी डिग्री के जरिये नौकरी पाने के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आरोप पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जार्ज ने मानहानि का मुकदमा किया था. जिसे अदालत ने सुनवाई […]

सुशील मोदी की पत्नी जेसी जार्ज ने रामधनी सिंह पर फर्जी डिग्री के आरोप पर मानहानि का केस किया थासंवाददाता, पटनाफर्जी डिग्री के जरिये नौकरी पाने के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आरोप पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जार्ज ने मानहानि का मुकदमा किया था. जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए शनिवार को स्वीकार कर लिया. अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. जेसी ने 22 जून को अपने वकील सुबोध कुमार झा के जरिये मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में रामधनी सिंह के खिलाफ आपइपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि की शिकायत दर्ज की थी, जिस पर उन्होंने उनसे अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखे जाने को कहा था. जेसी जार्ज ने शनिवार को अदालत के समक्ष पेश होकर इस मामले में अपना पक्ष रखा. इस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी रागिनी कुमारी की अदालत में हस्तांतरित करते हुए इसकी अगली सुनवाई की तारीख आगामी 13 जुलाई निर्धारित की. क्या है आरोप जेसी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के उनकी डिग्री को फर्जी बताने से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की नजरों में उनकी छवि धुमिल हुई है. उन्होंने महाराष्ट्र माध्यमिक बोर्ड से मैट्रिक करने, सोफिया कॉलेज से बीएससी और बीएड और मुंबई से एमएड करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वह आठ साल तक सेंट्रल स्कूल में कार्य करने के बाद वर्ष 2003 में पटना विश्वविद्यालय में व्याख्यता के पद पर बहाल हुईं. गत अपै्रल 2011 से पटना महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें