28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव उत्क्रमित उवि में वृक्षारोपण कार्यक्रम

फोटो : संकल्प लेते अधिकारी व बच्चेएक पौधा 10 बच्चों के समान200 पौधे लगाये गयेइटकी. सकरपदा स्थित राजकीय नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक व छात्र एक पौधा स्कूल में व एक पौधा अपने घर में लगायेंगे व इसकी देखभाल का प्रयास भी करेंगे. इस आशय का संकल्प शनिवार को विद्यालय परिसर में लिया गया. […]

फोटो : संकल्प लेते अधिकारी व बच्चेएक पौधा 10 बच्चों के समान200 पौधे लगाये गयेइटकी. सकरपदा स्थित राजकीय नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक व छात्र एक पौधा स्कूल में व एक पौधा अपने घर में लगायेंगे व इसकी देखभाल का प्रयास भी करेंगे. इस आशय का संकल्प शनिवार को विद्यालय परिसर में लिया गया. मौका था विद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण सह वन महोत्सव कार्यक्रम का. विद्यालय प्रबंध समिति व इटकी बुद्धिजीवी मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व भारतीय वन सेवा के अधिकारी एके मिश्रा मौजूद थे. मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष लगाना व इसे बचाना आवश्यक है. एक पौधा 10 बच्चों के समान है. अपने बच्चों की तरह पौधों की देखभाल करने की जरूरत है. महोत्सव को वन वैज्ञानिक ठाकुर प्रसाद, रेंजर विजय चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अहमद, सुनील शर्मा, बीके सिन्हा व आरबी नाग सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन शैलेश कुमार ने किया. महोत्सव के दौरान विद्यालय परिसर में करीब 200 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में मो सनाउल्लाह, जिपस सुनील उरांव, शैलेश प्रसाद, बुधराम उरांव, सुनील कच्छप, शत्रुघ्न लोहरा, मोख्तार अंसारी, भारती देवी, इंदू देवी, विमला तिर्की व मो कमालउद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें