यरूशेलम. चरमपंथी संगठन इसलामिक स्टेट से जुड़े एक गुट ने कहा कि है कि उसने मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप से इस्राइल पर एक रॉकेट दागा है. खुद को सिनाई प्रवोविंस कहने वाले इस गुट का कहना है कि उसने मिस्र की सेना को इस्राइल के समर्थन का जवाब देने के लिए ये कदम उठाया है. इस्राइल का कहना है कि उसके दक्षिणी हिस्से में दो रॉकेट आ कर गिरे हैं, लेकिन उनसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. उत्तरी सिनाई में जारी लड़ाई में बुधवार से मिस्र के 17 सैनिक और 100 आइएस चरमपंथियों के मारे जाने की खबरें हैं. ये झड़पें शेख जुवैद इलाके में मिस्र की सेना के कई ठिकानों पर आइएस के हमलों के बाद शुरू हुईं. सिनाई प्रवोविंस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली. इस गुट ने कहा कि उसने कब्जाए हुए फिलीस्तीन की तरफ रॉकेट दागे हैं. उधर, गाजा की सीमा के नजदीक इस्राइल एशकोल इलाके में साइरन की आवाजें सुनी गयीं, लेकिन इस्राइल ने इन रॉकेटों से कोई नुकसान होने से इनकार किया है. इस्राइल गाजा इस्राइल गाजा में शासन करने वाले फिलीस्तीनी गुट हमास पर सिनाई प्रोविंस की मदद करने का आरोप लगाता है, जबकि हमास इससे इनकार करता है. सिनाई प्रायद्वीप से इस्राइल की 240 किमी लंबी सीमा लगती है.
BREAKING NEWS
आइएस ने इस्राइल पर रॉकेट दागे
यरूशेलम. चरमपंथी संगठन इसलामिक स्टेट से जुड़े एक गुट ने कहा कि है कि उसने मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप से इस्राइल पर एक रॉकेट दागा है. खुद को सिनाई प्रवोविंस कहने वाले इस गुट का कहना है कि उसने मिस्र की सेना को इस्राइल के समर्थन का जवाब देने के लिए ये कदम उठाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement