17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे कपड़े पहनेगी, तो लड़के छेड़ेंगे ही

कार्यशैली. राधा नगर में युवती से छेड़छाड़, परिजन शिकायत लेकर थाना पहुंचे, तो पुलिस ने कहा रांची : शहर में सरेआम एक लड़की के साथ छेड़खानी होती है. लड़की इस घटना की जानकारी घर में देती है. इसकी शिकायत लेकर जब परिजन थाना पहुंचते हैं, तो पुलिस कहती है: रोड पर छोटे कपड़े पहन कर […]

कार्यशैली. राधा नगर में युवती से छेड़छाड़, परिजन शिकायत लेकर थाना पहुंचे, तो पुलिस ने कहा
रांची : शहर में सरेआम एक लड़की के साथ छेड़खानी होती है. लड़की इस घटना की जानकारी घर में देती है. इसकी शिकायत लेकर जब परिजन थाना पहुंचते हैं, तो पुलिस कहती है: रोड पर छोटे कपड़े पहन कर जब लड़की घूमेगी, तो लड़के उन्हें छेड़ेंगे ही. घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के राधानगर की है.
पुलिस के इस वर्ताव के बाद शुक्रवार को मुहल्ले की महिलाएं आक्रोशित हो गयीं और पंडरा ओपी का घेराव कर दिया. आक्रोशित महिलाएं ऐसा बर्ताव करनेवाले सिपाही को अपने हवाले करने की मांग कर रही थीं.
इधर, लगातार तीन घंटे तक (दिन के 10.30 बजे से 1.00 बजे तक) पंडरा ओपी का घेराव होने के बाद भी वहां थाना प्रभारी नहीं पहुंचे. स्थिति यह थी कि शिकायत करने गये परिजनों के आवेदन का रिसिविंग भी उन्हें नहीं दिया जा रहा था. बाद में किसी तरह एक पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाया. घेराव के बाद आक्रोशित लोग यह कह कर वापस हुए कि इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात की जायेगी. हालांकि बाद में रिसिविंग दे दी गयी.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार गत एक जुलाई को राधा नगर निवासी एक युवती के साथ विक्की उर्फ पान सिंह नामक युवक ने छेड़खानी की थी. इसकी सूचना परिजनों ने पंडरा पुलिस को दी थी. पुलिस ने एक दिन के बाद कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया था. जब कार्रवाई नहीं हुई तो, परिजन थाना गये और कार्रवाई की मांग की. इसी पर पुलिस ने उनके साथ यह बर्ताव किया.
उसके बाद लड़की के परिजन वापस मुहल्ला गये और घटना की जानकारी लोगों की दी. उसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया. महिलाओं के अनुसार पुलिस उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. घेराव करनेवाली महिलाओं में संगीता देवी, शांति देवी, उषा देवी,अनिता देवी, षष्टी गोराईं, सरस्वती गोराईं, सिंधु देवी, देवी गोराईं, मंजु देवी, पुष्पा प्रसाद, निर्मला देवी,छवि रानी, उषा प्रसाद, निर्मला देवी, पुतुल देवी आदि थीं.
घेराव के वक्त आरोपी घूम रहा था बाइक से
महिलाओं ने बताया कि जिस वक्त वे थाने का घेराव कर रही थीं, उसी वक्त आरोपी विक्की बाइक से वहां पर घूम रहा था. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
नशेड़ियों-जुआरियों का रहता है अड्डा
महिलाओं के अनुसार राधानगर पंडरा ओपी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है. वहां के ईंट भट्ठों के पास जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है. इतना ही नही, पंडरा के सरकारी स्कूल प्रांगण में भी शाम होते ही जुआ खेलनेवालों और शराबियों का अड्डा रहता है. वहां पुलिस जाती है, लेकिन चढ़ावा लेकर चली आती है. कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को वहां अधमरा कर फेंक दिया गया था, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती.
कुछ जरूरी काम और मीटिंग के कारण मैं घेराव के समय थाना पर उपस्थित नहीं हो सका. भुक्तभोगी ने आवेदन दिया है, वे लोग जिस प्रकार का एक्सन चाहेंगे, किया जायेगा. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा.
शंभु प्रसाद कुशवाहा, पंडरा ओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें