19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिकाओं ने सहमति जतायी

मेदिनीनगर. खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने को लेकर एसइसीसी प्रपत्र का सत्यापन किया जाना है. शहरी क्षेत्र में अभी तक यह कार्य शुरू भी नहीं हो सका है. बीएलओ के रूप में अधिकतर शिक्षिकाएं काम कर रही है. बीएलओ ने सत्यापन कार्य के लिए एसइसीसी फार्म का उठाव नहीं किया था. उनलोगों ने इस […]

मेदिनीनगर. खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने को लेकर एसइसीसी प्रपत्र का सत्यापन किया जाना है. शहरी क्षेत्र में अभी तक यह कार्य शुरू भी नहीं हो सका है. बीएलओ के रूप में अधिकतर शिक्षिकाएं काम कर रही है. बीएलओ ने सत्यापन कार्य के लिए एसइसीसी फार्म का उठाव नहीं किया था. उनलोगों ने इस कार्य से अपने आप को अलग रखने की मांग की थी. हवाला दिया गया था कि विभाग के सचिव द्वारा यह पत्र जारी किया गया है कि शिक्षक-शिक्षिकाएं अब गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे. क्योंकि विद्यालय में पढ़ाई का कार्य बाधित हो रहा है. शुक्रवार को नगर पर्षद की प्रशाल में खाद्य सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र के बीएलओ ने इस सत्यापन कार्य से मुक्त करने की मांग की. बैठक में डीआरडीए निदेशक, एसडीओ, डीएसइ आदि ने बीएलओ को बहुत समझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें