-मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उदघाटन, सीपी सिंह भी रहेंगे मौजूद वरीय संवाददाता, रांची झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 5वां प्रांतीय अधिवेशन चार जुलाई से हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में शुरू हो रहा है. अधिवेशन का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 10.30 बजे करेंगे. इससे पूर्व सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पोद्दार झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर नंदलाल रूंगटा उपस्थित रहेंेगे. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वागताध्यक्ष धर्मचंद्र जैन रारा ने बताया कि अधिवेशन का समापन पांच जुलाई को होगा. समापन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी होंगे. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहेंगे. श्री रारा ने बताया कि चार जुलाई को शाम चार बजे प्रांतीय समिति की बैठक भी बुलायी गयी है. शाम छह बजे निर्वाचन समिति की बैठक भी होगी. वहीं पांच जुलाई को 2.30 बजे खुला सत्र, शाम पांच बजे समापन का कार्यक्रम होगा. श्री रारा ने बताया कि वेद प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व लगभग 100 सदस्यों की स्वागत समिति का गठन किया गया है. अधिवेशन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.
BREAKING NEWS
प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का पांचवां प्रांतीय अधिवेशन आज से
-मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे उदघाटन, सीपी सिंह भी रहेंगे मौजूद वरीय संवाददाता, रांची झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 5वां प्रांतीय अधिवेशन चार जुलाई से हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में शुरू हो रहा है. अधिवेशन का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 10.30 बजे करेंगे. इससे पूर्व सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पोद्दार झंडोत्तोलन करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement