व्यापमं घोटालाभोपाल. हाई प्रोफाइल व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें गिरोह में शामिल कथित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिली हैं. एसआइटी के प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रेश भूषण ने इस बारे में पूछने पर कहा, हां, उन्होंने (एसटीएफ के शीर्ष अधिकारियों ने) मुझसे ‘हम देख लेंगे’ जैसी कुछ धमकियां मिलने संबंधी शिकायत की है. मैंने उनकी शिकायतों को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के पास भेज दिया है जो इस घोटाले की जांच की निगरानी कर रही है. अधिकारियों के निकट सूत्रों ने बताया कि घोटाले के मुख्य जांचकर्ताओं ने राज्य के एसटीएफ के सहायक पुलिस महानिरीक्षक आशीष खरे और पुलिस उप अधीक्षक डीएस बघेल ने सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रभावशाली लोग उनके पीछे पड़े है जिनके खिलाफ वे अभियोग चला रहे हैं. खरे ने शिकायत संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए कहा, हमने अपनी शिकायत एसआइटी को करीब एक पखवाड़ा पहले बता दी थी. दोनों अधिकारियों ने व्यापमं घोटाले के संबंध में 15 से अधिक आरोप पत्र दायर किये हैं. उल्लेखनीय है कि इस घोटाले के 25 आरोपियों एवं गवाहों की मौत हो गयी है. ऐसे में यह शिकायत काफी मायने रखती है.
BREAKING NEWS
जंाच कर रहे दो एसटीएफ अधिकारियों को धमकी
व्यापमं घोटालाभोपाल. हाई प्रोफाइल व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें गिरोह में शामिल कथित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिली हैं. एसआइटी के प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रेश भूषण ने इस बारे में पूछने पर कहा, हां, उन्होंने (एसटीएफ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement