18 लाख रुपये राजस्व चुका कर लाइसेंस लेने वाले बार का बढ़ता जा रहा है नुकसान
रांची : उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग और शराब माफिया के गंठजोड़ से राज्य में हाता और ढाबों का अवैध शराब का खेल खूब खेला जा रहा है. हातों और होटलों में अवैध शराब बेचने और परोसने वाले खूब कमा रहे हैं.
उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के अफसर अवैध शराब के धंधे को घूस लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. शराब के अवैध ठिकानों से अफसरों ने महीना तय कर रखा है. बदले में वह हातों को देर रात तक (रात के एक बजे तक भी) खोलने और शराब परोसने की अनुमति देते हैं.
अफसरों की छत्रछाया में पूरे 24 घंटे ढाबों में अवैध शराब बेची और परोसी जाती है. बिना लाइसेंस शराब बेचने वाले ढाबों में चलने वाले नकली और अवैध शराब के धंधे को भी भ्रष्ट अफसर सरकारी संरक्षण प्रदान करते हैं. नतीजा, राजधानी तक की प्रमुख सड़कों पर बेधड़क हातों और ढाबों में अवैध शराब परोसी जाती है.