रांची: रांची विवि में तीन अक्तूबर को सीनेट के लिए शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि का चुनाव होगा. आठ अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभाग में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए चुनाव कराया जा रहा है. कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव में विवि मुख्यालय सहित सभी 15 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी शामिल होंगे. चुनाव के मद्देनजर विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभागों में तीन अक्तूबर को सभी कक्षाएं स्थगित कर दी है.
मतदान दिन के 10 बजे से अपराह्न् दो बजे तक होगा. इस चुनाव में 438 शिक्षक व 1102 कर्मचारी अपने मतों का प्रयोग करेंगे. आठ अंगीभूत कॉलेजों में एक-एक मतदान केंद्र के अलावा सी वन के लिए बेसिक साइंस भवन स्थित पीजी भौतिकी विभाग, सी टू के लिए पीजी आर्ट्स ब्लॉक बी स्थित पीजी इतिहास विभाग में मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
ग्रुप इ (कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव) के लिए पीजी कॉमर्स विभाग व विवि मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक व्यक्ति एक मत दे सकेगा. निष्पक्ष चुनाव के लिए 41 शिक्षकों को मतदान पदाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में 33 शिक्षक व सात कर्मचारी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. रांची वीमेंस कॉलेज से डॉ सुधा उपाध्याय व केओ कलेज गुमला से प्रो जीतवाहन बड़ाइक निर्विरोध चुने गये हैं.