24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूम डेवलपर्स की अमेरिकी जमीन होगी कुर्क

त्र सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों से धोखाधड़ी करने का मामलात्र प्रवर्तन निदेशालय ने 1,280 एकड़ जमीन को कुर्क करने का दिया आदेशइंदौर. सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों से फर्जीवाड़े के जरिये करीब 2,650 करोड़ रुपये का कर्ज हासिल कर धोखाधड़ी के आरोप का सामना कर रही निजी कंपनी जूम डेवलपर्स पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) […]

त्र सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों से धोखाधड़ी करने का मामलात्र प्रवर्तन निदेशालय ने 1,280 एकड़ जमीन को कुर्क करने का दिया आदेशइंदौर. सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों से फर्जीवाड़े के जरिये करीब 2,650 करोड़ रुपये का कर्ज हासिल कर धोखाधड़ी के आरोप का सामना कर रही निजी कंपनी जूम डेवलपर्स पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शिकंजा कस दिया है. इडी ने इस कंपनी की अमेरिका स्थित 1,280 एकड़ जमीन को कुर्क करने के लिए गुरुवार को आदेश जारी किया.इडी के इंदौर स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जूम डेवलपर्स की जिस 1,280 एकड़ जमीन की कुर्की के लिए आदेश जारी किया गया है, वह अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मॉन्टेरे शहर मंें स्थित है. उन्होंने बताया कि यह जमीन जूम डेवलपर्स ने वर्ष 2007 में मनोरंजन नगरी बसाने की परियोजना के नाम पर खरीदी थी, लेकिन इस जमीन की खरीदी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक और आयकर विभाग को कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इस जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये है. इडी अधिकारी ने बताया कि जूम डेवलपर्स की अमेरिका स्थित अचल संपत्ति की कुर्की के आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए जांच एजेंसी इंदौर की एक विशेष अदालत में जल्द ही अर्जी दायर करेगी. अर्जी में स्थानीय न्यायालय से गुहार की जायेगी कि वह अमेरिका की सक्षम अदालत को पत्र भेज कर उससे अनुरोध करे कि इस अचल संपत्ति की बिक्री या किसी अन्य तरीके से इसके अंतरण पर फौरन रोक लगा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें