25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर व्यक्ति को साक्षर बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य : राज्यपाल

– दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 28वें स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उन्नयन’ में शामिल हुई राज्यपाल वरीय संवाददाता, बोकारो शिक्षा मौलिक अधिकार है. हर व्यक्ति को साक्षर बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. डीपीएस बोकारो में ‘दीपांश’ के माध्यम से मौलिक शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. यह बातें झारखंड की […]

– दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 28वें स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उन्नयन’ में शामिल हुई राज्यपाल वरीय संवाददाता, बोकारो शिक्षा मौलिक अधिकार है. हर व्यक्ति को साक्षर बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. डीपीएस बोकारो में ‘दीपांश’ के माध्यम से मौलिक शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. यह बातें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 28वें स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उन्नयन’ में बतौर मुख्य अतिथि कही. विद्यालय के ‘स्वच्छ सनातन’ अभियान की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा : बाहरी व आंतरिक स्वच्छता के लिए विद्यालय का यह अभियान प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करेगा. राज्यपाल ने डीपीएस बोकारो के ‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम को भी प्रशंसनीय व अनुकरणीय बताया. कहा : इसके माध्यम से बच्चे ग्रामीण संस्कृति से परिचित होते हैं, वहीं ग्रामीण बच्चों को भी शहरी क्षेत्र की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है. इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है. राज्यपाल ने कहा : बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने से उनका मनोबल बढ़ता है. उन्होंने डीपीएस विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और बुलंदियों को छूने के लिए शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें