12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्ट्रक्टि मिनरल फाउंडेशन पर सेमिनार आज

सीएसइ की महानिदेशक सुनीता नारायण आयेंगीवरीय संवाददातारांची. सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट(सीएसइ) के तत्वावधान में डिस्ट्रक्टि मिनरल फाउंडेशन(डीएमएफ): आर्प्चयूनिटी एंड चैलेंज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. होटल ली-लैक में शुक्रवार को दिन के नौ बजे से आयोजित इस सेमिनार में सीएसइ की महानिदेशक सुनीता नारायण, उपमहानिदेशक चंद्रभूषण, एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश […]

सीएसइ की महानिदेशक सुनीता नारायण आयेंगीवरीय संवाददातारांची. सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट(सीएसइ) के तत्वावधान में डिस्ट्रक्टि मिनरल फाउंडेशन(डीएमएफ): आर्प्चयूनिटी एंड चैलेंज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. होटल ली-लैक में शुक्रवार को दिन के नौ बजे से आयोजित इस सेमिनार में सीएसइ की महानिदेशक सुनीता नारायण, उपमहानिदेशक चंद्रभूषण, एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा, खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी, सोनाली दास व रमेश शरण हिस्सा लेंगे. सेमिनार में एमएमडीआर(संशोधन) एक्ट 2015 पर चर्चा की जायेगी. इसके तहत सभी खनिज बहुल राज्यों में डीएमएफ का गठन किया जाना है. डीएमएफ द्वारा ही खनन से होने वाले लाभ को खनन प्रभावित लोगों के विकास पर खर्च किया जाना है. इसके तहत राज्य सरकार को डीएमएफ का गठन करना है. रॉयल्टी का एक हिस्सा खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास में खर्च होगाइधर, झारखंड के सभी जिलों में डिस्ट्रक्टि मिनरल फाउंडेशन(डीएमएफ) गठित करने का प्रस्ताव वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. खान विभाग द्वारा यह प्रस्ताव बनाया गया है. 103 करोड़ केवल पश्चिमी सिंहभूम को ही मिलेंगेएक अनुमान के अनुसार माइनिंग में प्रोफिट शेयरिंग के तहत केवल पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही 105 करोड़ रुपये मिलेंगे. मेजर मिनरल की रॉयल्टी का एक तिहाई हिस्सा डीएमएफ को मिलेगा. सीएसइ द्वारा राज्य सरकार से इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइन निर्धारित करने, राशि कैसे खर्च होगी, इस पर विस्तृत जानकारी देने का सुझाव दिया गया है. सीएसइ डीएमएफ पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही कार्यशाला का आयोजन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें