फोटो 1 जब्त ट्रकलकड़ी लदा ट्रक जब्त (हेडिंग)चालक व खलासी फरारतोरपा/खूंटी. तोरपा पुलिस ने बुधवार की रात लकड़ी लदा एक ट्रक पकड़ा है़ ट्रक पर 29 पीस सखुवा, 25 पीस गम्हार तथा तीन पीस कटहल का बोटा लदा है़ बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि रनिया क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी लदा एक ट्रक जा रहा है़ इसी सूचना पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी के लिए भेजा़ छापामारी के क्रम में मरचा मोड़ के पास एक ट्रक आता दिखायी दिया. पुलिस को देख कर चालक ट्रक लेकर भागने लगा़ भागने के क्रम में कुल्डा जंगल के पास ट्रक का टायर फट गया़ टायर फटते ही चालक ट्रक को वहीं छोड़ फरार हो गया. ट्रक को जब्त पुलिस थाने ले आयी. छापामरी में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे़ पुलिस ट्रक मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्व मामला दर्ज किया गया है़ जब्त ट्रक पर नंबर प्लेट नहीं लगा है तथा उसका इंजन नंबर व चेचिस नंबर भी मिटाया हुआ है़
BREAKING NEWS
घटना : गुप्ता सूचना पर मरचा मोड़ पर छापामारी
फोटो 1 जब्त ट्रकलकड़ी लदा ट्रक जब्त (हेडिंग)चालक व खलासी फरारतोरपा/खूंटी. तोरपा पुलिस ने बुधवार की रात लकड़ी लदा एक ट्रक पकड़ा है़ ट्रक पर 29 पीस सखुवा, 25 पीस गम्हार तथा तीन पीस कटहल का बोटा लदा है़ बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि रनिया क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement