फोटो :-ओभरब्रिज किनारे फिर बनेगा तालाब खलारी. खलारी ओवब्रिज से सटे केडी-बाजारटांड़ पथ का हिस्सा इस बरसात में फिर तालाब बना रहेगा. रेलवे ने इस सड़क के समानांतर गुजरी रेल लाइन के किनारे बनी नालियों से कचरा निकाल कर किनारे जमा कर दिया है. नालियों की सफाई कर रेलवे ने तो अपने रेल लाइन को जलमग्न होने से बचा लिया, वहीं सड़क की जल निकासी भी रोक दी. सफाई के दौरान निकाला गया कचरा सड़क के किनारे-किनारे जमा कर दिया गया है. अब सड़क के एक ओर ओवरब्रिज की दीवार है, तो दूसरी ओर रेलवे का कचरा. सड़क से जल निकासी की कोई जगह ही नहीं बची है. खलारी डेवलपमेंट फोरम के कार्यकर्ताओं ने रेल अधिकारियों के सहयोग से ही से पिछले दिनों सड़क किनारे से कचरा हटाया था, ताकि जलजमाव न हो सके. यदि जल्द ही सड़क किनारे जमा किये गये कचरे को नहीं हटाया गया, तो संस्था के प्रयास पर पानी फिर जायेगा. वहीं लोगों को यहां से गुजरना मुश्किल होगा. इधर, खलारी बीडीओ रोहित सिंह ने इस समस्या को लेकर खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा से बात की है. बताया गया कि सांगा ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.
रेलवे ने रोकी पानी की निकासी
फोटो :-ओभरब्रिज किनारे फिर बनेगा तालाब खलारी. खलारी ओवब्रिज से सटे केडी-बाजारटांड़ पथ का हिस्सा इस बरसात में फिर तालाब बना रहेगा. रेलवे ने इस सड़क के समानांतर गुजरी रेल लाइन के किनारे बनी नालियों से कचरा निकाल कर किनारे जमा कर दिया है. नालियों की सफाई कर रेलवे ने तो अपने रेल लाइन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement