नयी दिल्ली. ‘मसान’ फिल्म में विक्की कौशल के प्रदर्शन की नीरज घेवन अब भले ही तारीफ कर रहे हों लेकिन शुरू में इस भूमिका के लिए वह कौशल को लेने को लेकर निश्चित नहीं थे. शुरू में माना जा रहा था कि यह भूमिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव निभाने वाले हैं.कौशल ने वाराणसी के एक महत्वाकांक्षी युवक की भूमिका जीवंत की है जिसका जीवन सपनों और वास्तविकताओं के बीच हिचकोले खाता रहता है. वह एक सफल सिविल इंजीनियर बनना चाहता है जबकि उस पर घाटों पर होने वाले संस्कारों के पारिवारिक व्यवसाय को संभालने का दबाव रहता है.निर्देशक अनुराग कश्यप की ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में सहायक निर्देशक के रूप में विक्की और नीरज दोनों ने अपना कैरियर शुरू किया था. उन्होंने कहा ,’पहले हमने राजकुमार राव को दीपक की भूमिका में लेने का मन बनाया था. सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए मैं उन्हें लेने में हिचक रहा था क्योंकि वे मुंबई से हैं और पंजाबी हैं. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि वह इस चरित्र में कैसा लगेगा. ‘ छठे जागरण फिल्म महोत्सव में मसान को प्रीमियर किया गया है. उसी अवसर पर नीरज ने कहा,’वह मेरा बहुत प्रिय मित्र है लेकिन सिर्फ इसी वजह से उसे नहीं लिया जा सकता था. ‘ लेकिन कौशल के आडिशन के बाद उनका मन बदल गया. उसका आडिशन देखकर मैं हतप्रभ रह गया. मैेने उसे बुलाया और कहा ‘तुम्ही मेरे दीपक हो.’ भारतीय सिनेमा घरों में संजय मिश्रा, रिचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत ‘मसान’ 24 जुलाई को प्रदर्शित होगी.
‘मसान’ में विक्की को लेना तय नहीं था : नीरज
नयी दिल्ली. ‘मसान’ फिल्म में विक्की कौशल के प्रदर्शन की नीरज घेवन अब भले ही तारीफ कर रहे हों लेकिन शुरू में इस भूमिका के लिए वह कौशल को लेने को लेकर निश्चित नहीं थे. शुरू में माना जा रहा था कि यह भूमिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव निभाने वाले हैं.कौशल ने वाराणसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement