12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन : तुलीन में विवेकानंद भाभानुरागी युवा सम्मेलन

फोटो 01 सम्मेलन में पहुॅचे रामकृष्ण मिषन के सम्मानित सदस्यस्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलें (हेडिंग)मुरी. एस आर विद्यापीठ तुलिन (पश्चिम बंगाल) में स्वामी विवेकानंद भाभानुरागी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन विशेष कर 15-30 वर्ष के आयु वाले भटके युवाओं को भारतीय सभ्यता से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था. […]

फोटो 01 सम्मेलन में पहुॅचे रामकृष्ण मिषन के सम्मानित सदस्यस्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलें (हेडिंग)मुरी. एस आर विद्यापीठ तुलिन (पश्चिम बंगाल) में स्वामी विवेकानंद भाभानुरागी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन विशेष कर 15-30 वर्ष के आयु वाले भटके युवाओं को भारतीय सभ्यता से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था. मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल से आये रामकृष्ण मिशन के राज्य सचिव स्वामी ज्ञानोलोकानंद ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति से जकड़ कर अपनी गौरवमयी भारतीय संस्कृति से भटक गये हैं. आज उन्हें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है. युवा हमारे देश के भविष्य हैं, देश की पंूजी हैं, इसलिए बचपन से ही बच्चों को नैतिक शिक्षा ग्रहण करनी होगी.पुरुलिया जिला रामकृष्ण मिशन के सचिव सपन बनर्जी ने कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा अधूरी है. युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ चरित्र निर्माण की शिक्षा भी ग्रहण करनी है. युवा कन्भय्ेयर प्रद्युत आस ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई जरूरी बातें बतायी. संचालन विद्यापीठ के संरक्षक सुधीर चंद्र महतों ने किया. सम्मेलन को सफल बनाने मंे एसआरएमसी के उपाध्यक्ष तपन महतो, विद्यापीठ के सचिव मुरलीधर महतो, प्रिसिंपल सीजे जेम्स, शिक्षक फुलसिंह महतो,जयंत गोस्वामी, देवाशीष महतो, रामनाथ महतो, उत्तम महतो, सुनील दास गुप्ता, राजेश महतो, गुनोधर महतो, सरिता, सजदा परवीन, जुलेखा, प्रिया, नेहा, पंकज बड़ाइक, प्रभात साहू, विकास महतो, वानेश्वर महतो, रूपा व सेबरम सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें