भाजपा प्रत्याशी एमजे अकबर ने कहा कि वे चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे. पत्रकारों की ओर से बार-बार सवाल किये जाने पर एमजे अकबर ने सिर्फ इतना कहा कि जुबान नहीं, काम बोलेगा. बैठक में भाजपा प्रत्याशी एमजे अकबर, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर समेत पार्टी के विधायक व मंत्री उपस्थित थे.
Advertisement
जुबान नहीं, काम बोलेगा : एमजे अकबर
रांची: भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें राज्यसभा की एक सीट को लेकर दो जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा विधायकों ने रणनीति बनायी. पार्टी के सभी विधायकों को उपस्थित रह कर मतदान करने को कहा गया. पार्टी के सभी विधायकों को चुनाव के निर्धारित समय से […]
रांची: भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें राज्यसभा की एक सीट को लेकर दो जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा विधायकों ने रणनीति बनायी. पार्टी के सभी विधायकों को उपस्थित रह कर मतदान करने को कहा गया. पार्टी के सभी विधायकों को चुनाव के निर्धारित समय से पहले विधानसभा पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया, ताकि वे आसानी से मतदान कर सकें.
अनंत व राज पालिवार पार्टी अभिकर्ता : मतदान को सफल बनाने के लिए विधायक अनंत ओझा और राज पालिवार को पार्टी अभिकर्ता, विरंची नारायण को पोलिंग एजेंट, राम कुमार पाहन को चुनाव अभिकर्ता और अशोक भगत को काउंटिंग एजेंट बनाया गया है.
पार्टी उम्मीदवार की जीत तय : रवींद्र राय : प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा की ओर से शत प्रतिशत मतदान होगा. पार्टी उम्मीदवार की जीत तय है. विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है. जिस प्रकार की स्थिति है, उसमें एनडीए उम्मीदवार एमजे अकबर का निर्विरोध निर्वाचन होना चाहिए था.
राज्यसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्यसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके लिए छह मजिस्ट्रेट, 150 पुलिस कर्मी व पदाधिकारी को लगाया गया है. राज्यसभा चुनाव के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को सदन में जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement