रघुवर ने झारखंड नामधारी दलों पर फूट डालकर राजनीति करने का लगाया था आरोपसंवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झारखंड नामधारी दलों पर वोट बैंक के लिए फूट डालने तथा तीर की राजनीति करने से संबंधित बयान दिये जाने पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पलटवार किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री का दिमाग घिसक गया है, उनका दिमाग खराब हो गया है. इसमें वे कुछ नहीं कर सकते. पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को अहंकार हो गया है. वे सूबे के मुख्यमंत्री के लायक नही हैं. अगर होते तो ऐसी बात नहीं कहते. सीएम की ऐसी बात बेमतलब की है. ऐसे बयानों से कोई भड़कनेवाला नहीं है. जनता को समझदारी है. राजनीति में विरोध करने का तरीका है, वह तरीका रघुवर दास नहीं अपना रहे. श्री सोरेन ने कहा कि संताल परगना झामुमो का गढ़ है. कोई दूसरा दल यहां वैसा पनप नहीं पाया है. श्री सोरेन ने कहा कि सीएम की बातें कोई सुनता नहीं होगा, इसलिए सीएम ने गड़बड़ा कर ऐसा बोल दिया होगा. राज्य में जैसा विकास होना चाहिए, वैसा विकास नहीं हो रहा.उल्लेखनीय है कि सीएम रघुवर दास ने गांदो में एक समारोह में कहा था कि आजादी के पहले अंगरेजों ने शोषण किया, बाद में झारखंड नामधारी दलों ने फूट डालो-राज करो की राजनीति की. इसी वजह से संताल परगना उपेक्षित रहा. उन्होंने कहा कि उन्माद फैलाकर लोगों को ठगने का काम किया जाता रहा है और ज्ञान-विज्ञान के इस युग में वोट बैंक के लिए तीर चलवाने की बात कही जा रही है. सीएम ने ऐसे दलों पर राज्य को विभाजित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.
BREAKING NEWS
सीएम के बयान पर भड़के शिबू, कहा: घिसक गया है मुख्यमंत्री का दिमाग (पढ़ लें)
रघुवर ने झारखंड नामधारी दलों पर फूट डालकर राजनीति करने का लगाया था आरोपसंवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झारखंड नामधारी दलों पर वोट बैंक के लिए फूट डालने तथा तीर की राजनीति करने से संबंधित बयान दिये जाने पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पलटवार किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री का दिमाग घिसक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement