डीएवी निरजा सहाय स्कूल में मोटिवेशन सत्र का आयोजनसंवाददातारांची. डीएवी निरजा सहाय स्कूल, कांके में मोटिवेटर डॉ राहुल रंजन का बुधवार को मोटिवेशन सत्र हुआ. दो सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले सत्र में 10वीं व दूसरे सत्र में 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए. डॉ राहुल ने छात्रों को बताया कि 10वीं के बोर्ड में विद्यार्थी कैसे 10 सीजीपीए और 12वीं के बोर्ड में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी में टॉप करने की क्षमता होती है, लेकिन पिछले परफॉरमेंस, लोगों का उनके प्रति राय उन्हें ऐसा करने से रोकती है. उनके मन में यह घर कर जाता है कि टॉप कोई खास वर्ग के छात्र ही कर सकते हैं, लेकिन यह गलत है. मोटिवेशन से अपने अंदर विश्वास पैदा कर अपनी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कई स्कूल के विद्यार्थी पहले साधारण कर रहे थे, मोटिवेट होने के बाद उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने कई सवाल भी पूछे और डॉ राहुल ने उसका जवाब दिया. इससे पहले पूर्व प्राचार्या एस सैनी ने आगंतुकों का स्वागत किया. प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए पांच और सत्र का आयोजन बोर्ड परीक्षा के पहले हर महीने कराया जायेगा. अगले महीने होनेवाले सत्र में पढ़ाई के कई वैज्ञानिक तरीके भी बताये जायेंगे.
BREAKING NEWS
टॉप का स्थान हमेशा खाली रहता है : डॉ राहुल (तसवीर ट्रैक पर है), आवश्यक
डीएवी निरजा सहाय स्कूल में मोटिवेशन सत्र का आयोजनसंवाददातारांची. डीएवी निरजा सहाय स्कूल, कांके में मोटिवेटर डॉ राहुल रंजन का बुधवार को मोटिवेशन सत्र हुआ. दो सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले सत्र में 10वीं व दूसरे सत्र में 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए. डॉ राहुल ने छात्रों को बताया कि 10वीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement