24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने चलाया अभियान, 12 इ-रिक्शा जब्त

तसवीर राज कौशिक देंगे-कई रिक्शा संचालकों के पास नहीं थे दस्तावेजरांची :जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर इ-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बगैर निबंधन के संचालन कर रहे 12 इ-रिक्शा को जब्त किया गया. जब्त किये गये इ-रिक्शा को लालपुर थाना भेज दिया गया. इस अभियान में […]

तसवीर राज कौशिक देंगे-कई रिक्शा संचालकों के पास नहीं थे दस्तावेजरांची :जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर इ-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बगैर निबंधन के संचालन कर रहे 12 इ-रिक्शा को जब्त किया गया. जब्त किये गये इ-रिक्शा को लालपुर थाना भेज दिया गया. इस अभियान में आरटीए सचिव राजेश कुमार बरवार व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो भी शामिल थे. अभियान से मेन रोड में हड़कंप मच गया. कई रिक्शा रास्ता बदल कर दूसरी ओर भाग गये. इस दौरान कुछ को खदेड़ कर पकड़ा गया. जिनके पास दस्तावेज सही पाये गये, उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं दस्तावेज नहीं मिलने के कारण कई के रिक्शे जब्त किये गये. अभियान के दौरान कई इ-रिक्शा संचालक अधिकारियों के समक्ष मिन्नते भी करते देखे गये. अभियान लगभग शाम चार बजे शुरू हुआ, जो एक घंटे तक चला. श्री पासवान ने कहा कि जांच अभियान जारी रहेगा.सात दिनों के अंदर निबंधन कराने का निर्देश:जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सारे इ-रिक्शा संचालकों को नोटिस जारी कर कहा है कि सात दिनों के अंदर अपने इ-रिक्शा का निबंधन करा लें. सात दिनों के बाद निबंधन नहीं कराने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.निबंधन के लिए किन-किन कागजातों की आवश्यकता है:-निबंधन के लिए प्रपत्र 20 में आवेदन देना है.-प्रपत्र 21 में विक्रय प्रमाण पत्र.-प्रपत्र 22 में उपयुक्त प्रमाण पत्र की प्रति.-निर्माता एवं डीलर बिल.-आवासीय प्रमाण पत्र.-बीमा एवं दुरुस्ती प्रमाण पत्र.-वैद्य इ-रिक्शा चालक का लाइसेंस की प्रति.-केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 81 के तहत निर्धारित शुल्क का प्रमाण.-रोड टैक्स का प्रमाण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें