मैं और मेरा विभाग किसी भी जांच को तैयारएसीबी के सवालों का भी देंगे जवाब एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुडे ने 206 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर उन पर लग रहे आरोपों को ‘शब्दों का घोटाला’ करार देेते हुए बुधवार को कहा कि वैसी ही चीजें पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा शासनकाल में ऊंची कीमतों पर खरीदी गयी थीं. इन चीजों में चिक्की, चटाई, बच्चों के लिए किताबें आदि शामिल हैं. पंकजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत शासनकाल में ऐसी ही चीजें 408 करोड़ रुपये में खरीदी गयी थीं. आप उसे खरीद कहते हैं और हम लोगों द्वारा की गयी खरीद को घोटाला बताते हैं.’ देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में भाजपा सदस्य पंकजा मुंडे ने कहा, ‘यह शब्दों का घोटाला है. मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.’ उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ 2013-2014 में 114 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. कहा कि मैं चाहती हूं कि हर बच्चा सरकार की मदद से कुपोषण के खिलाफ लड़े और मैं इन सबके बावजूद ऐसा सुनिश्चित करूंगी. ये सब राजनीति से प्रेरित आरोप हैं. मैं अपने खिलाफ लगाये गये सभी आरोपों से इनकार करती हूं. उनका इरादा है कि किसी भाजपा मंत्री से कोई घोटाला जोड़ा जाये.’ उन्होंने कहा कि ‘रेट कंट्रैक्ट’ प्रणाली के जरिए इन चीजों की खरीद के आदेश में कुछ भी गलत नहीं है. एक रुपये की भी अनियमितता नहीं हुई है. मैं और मेरा विभाग किसी भी जांच के लिए तैयार है. हम एसीबी के सवालों का भी जवाब देंगे.
BREAKING NEWS
यह शब्दों का घोटाला है : पंकजा
मैं और मेरा विभाग किसी भी जांच को तैयारएसीबी के सवालों का भी देंगे जवाब एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुडे ने 206 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर उन पर लग रहे आरोपों को ‘शब्दों का घोटाला’ करार देेते हुए बुधवार को कहा कि वैसी ही चीजें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement