18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ यात्रा शुरू, आज बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे भक्त

59 दिन की यात्रा 29 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा) को होगी खत्मएजेंसियां, जम्मूकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गयी. जम्मू से 1,280 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया. यात्रा अधिकारी और जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पीयूष ने […]

59 दिन की यात्रा 29 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा) को होगी खत्मएजेंसियां, जम्मूकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गयी. जम्मू से 1,280 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया. यात्रा अधिकारी और जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पीयूष ने बताया कि इस दल में 919 पुरुष, 191 महिलाएं, 19 बच्चे और 154 साधु हैं. सभी 34 वाहनों के काफिले में सवार होकर सुबह 5:10 बजे भगवती नगर आधार शिविर से निकले, जिसकी सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान कर रहे हैं. -2,04,508 तीर्थ यात्रियों ने करवाया है पंजीकरण-22,104 लोगों ने बालताल और पहलगाम से पंचतरणी तक के लिए हेलीकॉप्टर की टिकटें खरीदीउपलब्ध सुविधाएंशिविरों मेंत्रबिजली, पानी के अलावा राशन और खाद्य सामग्रीत्रछह में से पांच शिविरों में चिकित्सीय शिविरत्रसभी शिविरों में टेलीफोन से संपर्क की सुविधात्र2500 शौचालय का निर्माण कार्य पूरात्र245 स्नान घर बन कर हैं तैयारत्रसात में पांच शिविरों में ईंधन के लिए लकड़ी पहुंचायी गयीयातायातत्र13,000 टट्टू लगाये गये हैं दोनों मार्गों परत्र8,800 टट्टुओं का हो चुका है पंजीकरणभोजनत्र115 लंगर लगाये जायेंगेत्र100 लंगर हो चुके हैं स्थापितसुरक्षा व्यवस्थात्र55 से अधिक सुरक्षा कंपनियां आधार शिविर और यात्रा मार्ग पर तैनातत्रकेंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल ने लिया था पंचतरणी आधार शिविर का जायजात्रअग्निशमन इकाइयां शिविरों में पहुंचींएहतियात-10,000 लोगों को ठहराने की व्यवस्था खराब मौसम की हालत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें