27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति की बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून में 1.8 प्रतिशत बढ़ कर 1,14,756 इकाई रही जो जून 2014 में 1,12,773 थी. कंपनी ने कहा कि जून माह में घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़ कर 1,02,626 इकाई हो गयी, जो साल भर पहले 1,00,964 इकाई थी. एमएसआइ ने एक […]

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून में 1.8 प्रतिशत बढ़ कर 1,14,756 इकाई रही जो जून 2014 में 1,12,773 थी. कंपनी ने कहा कि जून माह में घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़ कर 1,02,626 इकाई हो गयी, जो साल भर पहले 1,00,964 इकाई थी. एमएसआइ ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री में गिरावट रही. यह जून में 27.9 प्रतिशत घट कर 34,336 इकाई रह गयी जो पिछले साल इसी माह में 47,618 इकाई थी. इधर, स्विफ्ट एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर समेत कांपैक्ट खंड की बिक्री इस साल जून में 24.4 प्रतिशत बढ़ कर 45,701 इकाई हो गयी जो पिछले साल इसी माह 36,741 इकाई थी. कांपैक्ट कार डिजायर टूर की बिक्री जून महीने में 87.6 प्रतिशत बढ़ कर 2,893 इकाई हो गयी जो जून 2014 में 1,542 इकाई थी. सिडान, सियाज की बिक्री 3,700 इकाई रही. कंपनी ने जून 2014 में 322 एसएक्स4 सीडान बेची. इस महीने प्रीमियम सीडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई. जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ कर 5,531 इकाई रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,003 इकाई थी. जून के महीने में ओम्नी और ईको जैसे वैन की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़ कर 10,465 इकाई रही, जो पिछले साल 9,738 थी. इस महीने निर्यात 2.7 प्रतिशत बढ़ कर 12,130 इकाई रही, जो पिछले साल जून में 11,809 इकाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें