Advertisement
पुलिस लाइन में दी गयी दारोगा को अंतिम सलामी
रांची : न्यू पुलिस लाइन में धुर्वा में पदस्थापित दारोगा आरपी ठाकुर को मंगलवार की दोपहर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया. वहीं राइफल झुका और मातमी धुन के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. मातमी धुन बजने से पुलिस लाइन का माहौल गमगीन था. श्रद्धांजलि देनेवालो में हटिया डीएसपी राधा […]
रांची : न्यू पुलिस लाइन में धुर्वा में पदस्थापित दारोगा आरपी ठाकुर को मंगलवार की दोपहर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया. वहीं राइफल झुका और मातमी धुन के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गयी.
मातमी धुन बजने से पुलिस लाइन का माहौल गमगीन था. श्रद्धांजलि देनेवालो में हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर, सार्जेट मेजर टीके झा, पुलिस एसोसिएशन के महासचिव कमल किशोर, मंत्री ललन सिंह, संयुक्त मंत्री अक्षय राम, श्यामानंद मंडल सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. श्रद्धांजलि के दौरान दारोगा की पत्नी और बच्चे भी उपस्थित थे.
अंतिम सलामी के बाद शव को आरपी ठाकुर के पैतृक आवास हाजीपुर भेज दिया गया. गौरतलब है कि सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में आरपी ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था. वहां उनकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement