24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शीघ्र, फ्लाइ इजी शुरू करेगी विमान सेवा

राजेश झा रांची : देश की नवीनतम एयर लाइंस फ्लाइ इजी रांची से विमान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए फ्लाइ इजी के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले भी एयरपोर्ट निदेशक से बातचीत हुई थी. एयरलाइंस सितंबर से रांची-बेंगलुरु विमान सेवा शुरू करेगी. इसके […]

राजेश झा
रांची : देश की नवीनतम एयर लाइंस फ्लाइ इजी रांची से विमान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए फ्लाइ इजी के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले भी एयरपोर्ट निदेशक से बातचीत हुई थी. एयरलाइंस सितंबर से रांची-बेंगलुरु विमान सेवा शुरू करेगी.
इसके लिए टर्मिनल बिल्डिंग में कार्यालय, चेक इन-बोडिंग काउंटर की सुविधा मुहैया कराने पर सहमति बनी. पूरा सेटअप सितंबर से पूर्व तैयार कर लिया जायेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने आश्वासन दिया है एयरलाइंस को सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. हवाई जहाज 110 सीट का होगा, जो प्रतिदिन रांची-बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी अन्य रूट पर भी विमान सेवा शुरू करेगी.
कहां-कहां से शुरू होगी विमान सेवा
फ्लाइ इजी के जन-संपर्क अधिकारी वासुकी प्रसाद ने बताया कि फ्लाइ इजी देश के कई राज्यों में विमान सेवा शुरू करेगी. हालांकि विमान सेवा शुरू करने की तिथि फिलवक्त तय नहीं की गयी है, लेकिन सितंबर माह से रांची-बेंगलुरु सेवा शुरू करने की योजना है. इसके अलावा कंपनी इंदौर, बागडोगरा (पश्चिम बंगाल), भुवनेश्वर व तमिलनाडु के लिए विमान सेवा शुरू करेगी.
नौकरी का अवसर भी है, निकला विज्ञापन
फ्लाइ इजी ने कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन के अनुसार एयरलाइंस ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है.अभ्यार्थी का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. एयरलाइंस ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी सुपरवाइजर, सिक्यूरिटी एक्सक्यूटिव, सीनियर कस्टमर सर्विस एक्सक्यूटिव, ड्यूटी ऑफिसर्स, ट्रेनी सिक्यूरिटी एक्सक्यूटिव व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन मांगा है.
फ्लाइ इजी के अधिकारी से बातचीत हुई है. अधिकारी ने रांची-बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करने पर बातचीत की है. टर्मिनल बिल्डिंग में ऑफिस सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया है. फ्लाइ इजी सितंबर से विमान सेवा शुरू करना चाहती है. इससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेगा.
अनिल विक्रम
एयरपोर्ट निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें