17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को जेल का ही भोजन करना पड़ा

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के उच्च श्रेणी के एक कक्ष में जेल में रखे गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जेल का ही भोजन करना होगा. लालू प्रसाद को विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अदालत […]

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल के उच्च श्रेणी के एक कक्ष में जेल में रखे गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जेल का ही भोजन करना होगा.

लालू प्रसाद को विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह की अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया जहां उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री होने और वर्तमान सांसद होने के नाते उच्च श्रेणी (अपर डिवीजन क्लास) के एक कक्ष में अकेले रखा गया है.

बिरसा मुंडा कारागार के जेल अधीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया, लालू प्रसाद और उनके सहयोगी पूर्व मंत्री आर के राणा तथा जदयू के सांसद जगदीश शर्मा को जेल में उच्च श्रेणी के एक एक कक्ष में रखा गया है. यहां उन्हें जेल में ही बना भोजन करना होगा.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को भी अलग कक्ष में रखा गया था लेकिन उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें रिम्स अस्पताल में भेज दिया गया. चारा घोटाले के आज दोषी घोषित अन्य सभी तीस कैदियों को सामान्य कैदियों के साथ ही रखा गया है जिनमें तीन पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.जेल के कक्ष में लालू दूरदर्शन का समाचार देख रहे हैं क्योंकि वहां केबल और डीटीएच चैनल नहीं उपलब्ध हैं.

* मांसाहारी भोजन की भी व्यवस्था
लालू के लिए होटवार जेल में मांसाहारी भोजन की व्यवस्था भी है. यदि वे मीट भात,मछली या अंडा की मांग करते हैं तो जेल प्रशासन उसके लिए तैयार है. जेल के मीनू में यह सारी चीजे उपलब्ध है.

* जेल के चाय की चुस्की ली लालू ने
जेल के अंदर जाने के बाद लालू प्रसाद ने थकान की शिकायत की. उन्हें जेल के अंदर बनी चाय दी गयी. चाय पीने के बाद उन्होंने ताजगी का अनुभव किया. लालू को अपर डिवीजन वार्ड के ए ब्लॉक में रखा गया है. उस वार्ड में हर प्रकार की सुविधा मौजूद है. वहां सोफा, किचन, साफ सुथरा शौचालय, कलर टीवी आदि की सुविधा मौजूद है. जेलर के अनुसार टीवी में केबल कनेक्शन की सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें