28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को चुनौतियों के लिए करें तैयार : फादर फ्लोरेंस

फोटो सुनील – संत अन्ना धर्मसमाज के 33 स्कूल की कार्यशाला, 270 शिक्षक हुए शामिललाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत अन्ना धर्मसमाज के रांची, खूंटी व लोहरदगा स्थित विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशाला मंगलवार पुरुलिया रोड में हुई. मुख्य वक्ता संत जॉन स्कूल के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना […]

फोटो सुनील – संत अन्ना धर्मसमाज के 33 स्कूल की कार्यशाला, 270 शिक्षक हुए शामिललाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत अन्ना धर्मसमाज के रांची, खूंटी व लोहरदगा स्थित विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशाला मंगलवार पुरुलिया रोड में हुई. मुख्य वक्ता संत जॉन स्कूल के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें. ये चुनौतियां वैश्वीकरण, आधुनिक मीडिया, भौतिकवाद, अशिक्षा, कट्टरता, जीवन व विश्वास में द्वंद्व, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, निर्धनता आदि से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों की वैयक्तिक देखभाल करें. उन्हें अपमानित न करें, उनकी जरूरतों का सम्मान करें, उनकी गलतियों को सुधारें और उनमें आत्मगौरव विकासित करें. डॉन बॉस्को बरियातू के रेक्टर फादर अशोक कुजूर ने कहा कि आम तौर पर शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के शरीर, मस्तिष्क और आत्मा के विकास पर ही ध्यान दिया जाता. हृदय पर ध्यान नहीं दिया जाता, जबकि प्रेम, द्वेष, सेक्स, अवसाद आदि बातें हृदय से जुड़ी हैं. इस दिशा में भी अपेक्षित ध्यान जरूरी है. शिक्षक समय के अनुरूप खुद को अद्यतन करें. कार्यशाला में 33 विद्यालयों के 270 शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें